Monday, May 20th, 2024

बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू, पहले दिन 18,169 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका

पटना
बिहार में पहले दिन 301 टीकाकरण केंद्रों पर 18,169  व्यक्तियों को कोरोना टीका लगा। आईजीआईएमएस, पटना परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी शुरुआत की। पहला टीका आईजीआईएमएस के सफाईकर्मी रामबाबू को दिया गया। इसके साथ ही, राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से बिहार में टीकाकरण की शुरुआत हुई है। देश की तरह बिहार में भी कोरोना टीकाकरण की पूरी तैयारी की गयी है। सफाईकर्मी को टीका लगने के बाद एम्बुलेंस चालक अमित कुमार, लैब टेक्निशियन सोनू पंडित, डॉ. सनंत कुमार एवं करणवीर सिंह राठौर को टीका लगा। मुख्यमंत्री ने टीका लगवाने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने आईजीआईएमएस में बनाए गए ऑब्जर्वेशन रूम से वेब कास्टिंग के माध्यम से विभिन्न केन्द्रों पर चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान का जायजा भी लिया। इसके बाद उन्होंने आईजीआईएमएस परिसर में पौधा भी लगाया। 

मार्च तक और टीका आएगा : मंगल पांडेय
टीकाकरण के शुभारंभ के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि आज वह ऐतिहासिक पल है, जिसका कई महीनों से सभी लोगों को इंतजार था। कोरोना का टीका आज से दिया जाने लगा। सबसे खुशी और गर्व की बात यह है कि अपने देश में ही बने टीकों का उपयोग किया जा रहा है। इसके लिए और भी टीका पर काम देश में चल रहा है। मार्च तक और टीका आने की उम्मीद है। टीका ईजाद करने वाले वैज्ञानिकों को पूरा देश आज सलाम कर रहा है।

Source : Agency

आपकी राय

2 + 11 =

पाठको की राय